Bhamashah vyakhayn evum protshahn samorah

भामाशाह सभी के लिए प्रेरक भामाशाह व्याख्यान एवं प्रोत्साहन समारोह 29 जून जैन विद्या एवं प्राक्रत विभाग द्वारा आयोजित दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस के पावन प्रसंग पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो.दिग्विजय भटनागर ने भामाशाह के व्यक्तित्व के महत्वपूर्ण पहलुओ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें राष्ट्र धर्म के निर्वाह के लिए सैन्य प्रशिक्षण प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा हेतु वृक्षारोपण , करना चाहिए। विषय प्रवर्तन करते हुए विभाग के प्रभारी अध्यक्ष डॉ ज्योति बाबू जैन ने भामाशाह को दान का प्रतीक बताते हुए केवल दान ही नहीं योगदान कर भामाशाह की तरह समर्पण से सिद्धि की बात कही उन्होंने प्रतिभा प्रोत्साहन की महत्ता पर प्रकाश डाला इस अवसर पर विभाग द्वारा खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 20 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। 8 वीं रियल स्टेट रोलर स्केटिंग इंटरनेशनल चैम्पियनशिप 2024 बैकांक थाईलैंड के लिए चयनित आर्टस कॉलेज की छात्रा गजल भटनागर तथा सुर्यांश झाला को संतोष ट्रॉफी फुटबॉल में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने पर सम्मान किया गया l मुख्य अतिथि डाँ. नाहर सिंह झाला नेशनल हाँकी कोच, डाँ. जितेंद्र सिह (मायदा) नेशनल शूटिंग कोच, डाँ. जसवन्त मेनारिया योग काँर्डिनेटर पेसेफिक युनिवर्सिटी उदयपुर, ने कहा कि आज विश्व में त्याग और समर्पण के प्रतीक भामाशाह दान की पर्याय के रूप प्रतिष्ठापित हैं । डाँ. सुरेश सालवी, सोनल अग्रवाल, रेखा बडाला, अम्बालाल मीणा की सक्रिय सहभागिता रही कार्यक्रम का कुशल संचालन विभाग के अतिथि व्याख्याता धरणेन्द्र जैन ने किया ।
Address
Mohanlal Sukhadia University
Udaipur 313001, Rajasthan, India
EPABX: 0294-2470918/ 2471035/ 2471969
Fax:+91-294-2471150
E-mail: registrar@mlsu.ac.in
GSTIN: 08AAAJM1548D1ZE
Privacy Policy | Disclaimer | Terms of Use | Nodal Officer : Dr. Avinash Panwar
Last Updated on : 09/09/24